पटना के पूर्व मेयर संजय कुमार से अपराधियों ने मांगी 10 लाख की रंगदारी, फरियाद लेकर पहुंचे मंत्री के पास

City Post Live - Desk

पटना के पूर्व मेयर संजय कुमार से अपराधियों ने मांगी 10 लाख की रंगदारी, फरियाद लेकर पहुंचे मंत्री के पास

सिटी पोस्ट लाइवः अपराधियों ने पूर्व मेयर संजय कुमार से 10 लाख की रंगदारी मांगी है। रंगदारी मांगे जाने की शिकायत लेकर पूर्व मेयर संजय कुमार आज बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने बिहार सरकार में श्रम मंत्री विजय कुमार से रंगदारी मांगे जाने की शिकायत की। पूर्व मेयर ने पीरबहोर थाने पर आरोप लगाया है कि थाने की ओर से अभी केस नंबर नहीं दिया गया है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए पूर्व मेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत कमिटी हाॅल में काम चल रहा था। 10 से 12 की संख्या में एक दिन अपराधी आए और हमसे रंगदारी की मांग करने लगे। हमने जब रंगदारी देने से मना किया तो उन्होंने कमिटी हाॅल में ताला मार दिया और जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने कहा कि पीरबहोर थाने में शिकायत करने पर अभी तक केस नंबर नहीं मिला है। पूर्व मेयर की शिकायत को लेकर मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि गुंडे कभी आमलोगों पर भारी नहीं पड़ सकते। हमारा नेतृत्व ईमानदार हैं। हम जंगलराज को पनपने नहीं देंगे। थाना प्रभारी से हमारी बात हुई है जरूरी एक्शन लिया जाएगा।

Share This Article