सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लगातार अपराधियों द्वारा हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. जिसपर लगाम लगाने में पुलिस असफल दिख रही है. ऐसी घटनाएं न सिर्फ रात के अंधेरे में बल्कि दिनदहाड़े भी हो रही है. ताजा मामला गोपालगंज के कुचायकोट से सामने आया है. जहां कुचायकोट लाइन होटल के समीप एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
घटना मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे की है. जब सिविल कोर्ट के अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृत अधिवक्ता कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट गांव के राजेश पांडेय थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मामले की छानबीन करने में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि अधिवक्ता राजेश पांडेय अपने साथी अधिवक्ता जितेंद्र चौबे के साथ गोपालगंज सिविल कोर्ट में आ रहे थे. इस बीच वे कुचायकोट लाइन होटल के पास जैसे ही पहुंचे कि अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद इमरजेंसी वार्ड में उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गोपालगंज से नवाब आलम की रिपोर्ट