सिटीपोस्टलाईव: बिहार में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है| आये दिन अपराधी लूट पाट जैसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं| ताज़ा मामला औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र के रतवार गांव का है जहाँ अपराधियों ने एक महिला की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी| मृतक की पहचान रतवार गांव के रामप्रवेश मेहता की पत्नी पार्वती देवी के रूप में हुई है| ख़बरों के मुताबिक़ पार्वती देवी बाजार से दवा लेकर अपने घर लौट रही थी तभी घात लगाये अपराधियों ने पुल के पास उनको गोली मार दी जिस से घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई| घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुँच कर शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है और फिलहाल जांच में जुट गई है|
यह भी पढ़ें – एयर-होस्टेज के साथ मौज-मस्ती चाहते थे राजनेता पुत्र ,बात नहीं बनी तो कर दी पिटाई.