अपराधियों ने विद्युत उपकेंद्र पर किया हमला, लाखों की संपत्ति लूटी

City Post Live

अपराधियों ने विद्युत उपकेंद्र पर किया हमला, लाखों की संपत्ति लूटी

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में हथियारबंद अपराधियों ने शनिवार की रात विद्युत उपकेंद्र से हेहल में जमकर तांडव मचाया। यहां हथियार के दम पर सुरक्षा प्रहरियों को कमरे में कैद कर दिया गया और लगभग 5 घंटे तक लूटपाट चलती रही। यहां से लगभग 2000000 के पीतल, तांबा और अल्मुनियम के तार व अन्य उपकरण लूट लिए गए। इस पूरे मामले की पुष्टि रविवार को जांच करने पहुंचे पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने की है। एसडीपीओ ने बताया कि कुजू रेंज के कार्यपालक अभियंता राजकुमार चौधरी के द्वारा इस पूरे मामले की सूचना बरकाकाना पुलिस व अन्य अधिकारियों को दी गई है। उन्होंने बताया है कि शनिवार की रात लगभग साढे दस बजे लगभग 20- 25 हथियारबंद अपराधी हेहल में बन रहे विद्युत उपकेंद्र में पहुंचे थे। वहां उन्होंने हथियार के दम पर सभी मौजूद सुरक्षा कर्मियों को एक कमरे में कैद कर दिया। इसके बाद 33000 वोल्ट के ट्रांसफार्मर को गैस कटर से काटकर उसका पूरा तेल बहा दिया। विद्युत उपकेंद्र में सभी अपराधियों ने तांबा, पीतल और एलमुनियम से बने तार व अन्य उपकरण लूट लिया। जिसकी कीमत लगभग 2000000 होगी। उन्होंने बताया कि सभी अपराधी नकाबपोश थे। इसलिए किसी के चेहरे की पहचान नहीं हो पाई है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अपराधी सुबह तीन बजे तक लूटपाट करते रहे। वहां दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने बम भी फेंका था, लेकिन वह विस्फोट नहीं हुआ। रविवार की सुबह जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो अधिकारी पूरे मामले की जांच करने पहुंचे। एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने बताया कि नकाबपोश अपराधियों की शिनाख्त के लिए विशेष टीम बनाई गई है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर लूटपाट करने वाले गिरोह की पहचान भी की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन किया जाएगा। कुज्जू रेंज के कार्यपालक अभियंता राजकुमार चौधरी ने बताया कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने पतरातू प्रखंड में किसानों को बिजली मुहैया कराने के लिए यह विद्युत उपकेंद्र बनवाया है। यहां से किसानों के अलावा घरेलू इस्तेमाल के लिए बिजली की सप्लाई की जानी है। पहले इस पूरे इलाके की बिजली सप्लाई कुजू क्षेत्र से होती थी। जिसकी वजह से अक्सर लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती थी, लेकिन यह विद्युत उपकेंद्र अब अपराधियों के निशाने पर है।

Share This Article