सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जहां अपराधी लगातार तांडव मचा रहे हैं. ताजा मामला सिवान से सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग की लाश खेत में मिली है. घटना दरौली थाना इलाके की है। आज सुबह मृतक का शव खेत में मिला। थाना क्षेत्र के कृष्णपाली गांव के पंचायत भवन के पीछे खेत में मंगलवार के सुबह खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कृष्णपाली निवासी 60 वर्षीय ललन राम रूप में हुई। धारदार हथियार से हत्या के बाद शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले घटना की जांच में जुट गई।
सिवान : अपराधियों के हौसले बुलंद, देर शाम से गायब बुजुर्ग की मिली लाश
इधर, हत्या की खबर पाकर परिजन भी पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि ललन राम सोमवार की देर शाम दरौली बाजार से घर आया। घर आने बाद शौच करने निकला था। देर रात तक वह घर नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा। मंगलवार के सुबह जब किसान व ग्रामीण खेत की सिचाईं करने गए तो हड़कंप मच गया। किसान ने पंचायत भवन के पीछे कुछ दूरी पर खेत में शव को देख ग्रामीणों को बताया। धीरे धीरे शव देखने के लिए घटना स्थल पर भीड़ उमड़ गई। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है.