सिटी पोस्ट लाइव: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के लोमस ऋषि पहाड़ के निकट बाइक सवार अपराधी ने रजौली थाना के गरीबा गांव निवासी ठेकेदार राम रतन सिंह को उनके पत्नी के आंखों के सामने दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया.
अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा छापेमारी तेज कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मृतक रामजतन सिंह ठेकेदारी के काम करते थे. वह अपनी पत्नी के साथ मार्केट करने के लिए रजौली आ रहे थे. वहीं, अपराधी ने पत्नी के सामने पति की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. अब देखना यह है कि पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए खदेड़ रही है तो क्या अपराधी को पकड़ पाती है या नहीं.
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया है कि एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या की गई है गोली मारने वाले व्यक्ति की पीछा किया जा रहा है. जल्दी अपराधी को पकड़ लिया जाएगा. मृतक के बेटे के अनुसार पंकज विश्वास और विकास ने गोली मारकर हत्या की है. हत्या के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने रजौली बाईपास में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम कर दिया है. इस बीच रजौली के बीडीओ प्रेम शंकर मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को जाम हटाने के प्रयास कर रहे हैं. वहीं ग्रामीण हत्यारा की गिरफ्तारी तथा मुआवजे की मांग पर अड़े हैं.
नवादा से दिनेश गुप्ता की रिपोर्ट