सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. लगातार हो रही वारदातों ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर कानून व्यवस्था को क्या हो गया है. आपराधिक घटनाओं के निशाने पर सबसे ज्यादा व्यवसाई हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाने के पकड़ी की है. जहां अपराधियों ने एक व्यवसाई को गोली मार दी और बाइक के साथ सामान लूटकर फरार हो गए.
घटना शनिवार देर रात की है. बताया जाता है कि व्यवसायी किसी काम से शहर गए थे. रात साढ़े दस बजे अपनी बाइक से पारू थाने के चौधरी टोला स्थित घर जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. उनकी बाइक आदि सामान लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद घायल व्यवसाई को शहर के बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
करजा थाने के प्रभारी थानेदार डीके यादव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. मौके पर पुलिस गई थी. अपराधियों की संख्या तीन के आसपास बतायी गयी है. तीनों पताही से ओम प्रकाश का पीछा कर रहे थे. सुनसान जगह देखकर पकड़ी में ओवरटेक कर घेर लिया. इसके बाद बाइक लूट ली. जेब से रुपये आदि निकालने के प्रयास के दौरान व्यवसायी ने विरोध किया. इसपर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.