आरजेडी विधायक पर हमले के बाद जेडीयू विधायक को बम से उड़ा देने की धमकी

City Post Live

रामानंद पटना के लोहिया नगर में रहते हैं और नीतीश सरकार में 2008 से 2010 तक ट्रांसपोर्ट मंत्री रह चुके हैं.रामानंद ने सिटी पोस्ट लाईव को बताया कि शुक्रवार को तीन से चार बार रामानंद को एक अज्ञात नंबर से  से फोन आया.उन्होंने जैसे ही हेल्लो कहा , सामने वाले ने उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया.

सिटी पोस्ट लाईव :बेगूसराय में पहले आरजेडी नेता के ऊपर हमला हुआ और फिर  खगड़िया जिले के परबत्ता से जेडीयू  विधायक और पूर्व मंत्री रामानंद सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने की खबर आ रही है. विधयक के अनुसार फोन करनेवाले ने  कार में बम लगाकर उन्हें उड़ा देने की धमकी दी है.विधायक ने कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज कराया है.उन्होंने इस धमकी की शिकायत डीजीपी से भी की है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है. कॉलर की पहचान अभीतक नहीं हुई है.

रामानंद पटना के लोहिया नगर में रहते हैं और नीतीश सरकार में 2008 से 2010 तक ट्रांसपोर्ट मंत्री रह चुके हैं.रामानंद ने सिटी पोस्ट लाईव को बताया कि शुक्रवार को तीन से चार बार रामानंद को एक अज्ञात नंबर से  से फोन आया.उन्होंने जैसे ही हेल्लो कहा , सामने वाले ने उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया. कॉलर ने कहा कि आप मुझे नहीं पहचानते हैं. कार में बम लगाकर उड़ा देंगे. विधायक ने जब पूछा कि कौन बोल रहे हैं तो सामने से जवाब मिला आप मुझे नहीं पहचानते ठीक है. पांच दिन में पहचान लोगे जब गाडी में बम लगाकर उड़ा दूंगा .

शनिवा को रामानंद ने कंकड़बाग पुलिस इंस्पेक्टर और एसएसपी को लिखित सूचना देने के बाद दीजेपी से बात की. कंकड़बाग थाने के एसएचओ रवि भूषण ने बताया कि शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही धमकी देनेवाला पुलिस की गिरफ्त में होगा.अभीतक पुलिस को धमकी देनेवाले के मोबाइल नंबर का पता नहीं चल पाया है.

Share This Article