पूर्व के विवाद में शराब के नशे में अपराधी ने युवक को मारी गोली, हथियार लहराते हुए हुए फरार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : राज्य सरकार इन दिनों अपराधिक घटनाओं के रोक को लेकर लगातार अधिकारी को निर्देश देने में जुटी हुई है इसके बावजूद भी प्रदेश में आपराधिक ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है आए दिन किसी न किसी की हत्या हो जा रही है। एक बार फिर पूर्व के विवाद में अपराधी ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पूरी घटना राजधानी पटना का बिक्रम थाने इलाके की है जहां बीते देर रात शराब के नशे में अपराधी ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार बिक्रम थाना क्षेत्र के परियावा गांव में बुधवार की देर रात पूर्व के विवाद में दो युवकों के बीच मारपीट हुई इसी के बीच बचाव में चचेरे भाई पहुंचा जिसके बाद शराब के नशे में धुत अपराधी ने बीच-बचाव करने पहुंचे युवक को धमकी दे डाली और वहां से फरार हो गया वह कुछ देर के बाद शराब के नशे में अपराधी हथियार लेकर युवक के पास पहुंचा और उसके मुंह में गोली मारकर हत्या लहराते हुए फरार हो गया। मृतक युवक की पहचान परियावा गांव निवासी सोमारू साव का पुत्र पंकज साव के रूप में हुई है।

गोलीबारी घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी शराब के नशे में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए । इधर गोलीबारी आवाज सुनने के बाद स्थानीय और परिजनों ने आनन-फानन में युवक को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रम लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।वही घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची बिक्रम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई और पोस्टमार्टम की भेजने की तैयारी में जुट गई। फिलहाल अपराधी की गिरफ्तारी में पुलिस क्षेत्र में नाकेबंदी कर जुट गई है।

वही चचेरे भाई विक्रांत कुमार ने बताया कि परियावा गांव के ही युवक सुजीत दुबे है जो हमेशा शराब के नशे में मेरे और मेरे चचेरे भाई के किराना दुकान पर आकर गाली-गलौज और मारपीट करता है।एक माह पूर्व भी मेरे दुकान पर आकर मेरे साथ शराब के नशे में मारपीट गालीगलौज किया था उस समय भी उसे समझा कर शांत कराया गया था लेकिन कल रात को पहले मेरे दुकान पर आया और शराब के नशे में मारपीट और गाड़ीगलौज करने लगा है जिसमें मेरे चचेरे भाई पंकज बीच-बचाव करने पहुंचा उसे भी धमकी दे डाली। वही धमकी देने के बाद आरोपी सुजीत दुबे घर गया और कुछ देर बाद आया और अपने साथ हथियार लेकर आया और पंकज को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनने के बाद हम सभी लोग घायल पंकज को अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वही इस पूरे मामले पर बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शाह ने बताया कि मृतक के परिजनों के तरफ से लिखित आवेदन आया है जिसके आधार पर जांच की जा रही है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगे की करवाई कर रही है। प्रथम दृष्टया पूर्व का विवाद सामने आया है। एक माह पूर्व पंकज के चचेरे भाई विक्रांत से अपराधी का विवाद हुआ था जिसको लेकर कल रात को भी विवाद हुआ इसी बीच अपराधी ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पटना के बिक्रम से निशांत सिंह की रिपोर्ट

Share This Article