हनुमान चालीसा का पाठ और जय श्री राम का नारा लगाकर थाने से भागा अपराधी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाने से एक अपराधी के भाग जाने का मामला सामने आया है. सबसे ख़ास बात ये है कि थाणे से भागने के लिए इस अपराधी ने अजीबो-गरीब तरीका अपनाया है. थाने में बैठे इस शातिर अपराधी ने हनुमान चालीसा पढना शुरू किया. हनुमान चालीसा पढ़ते पढ़ते जय श्री राम का नारा लगाते हुए उसने थाने से दौड़ लगा दी. पुलिसवाले देखते ही रह गए. अपराधी हनुमान चालीसा पढ़ते हनुमान रफ़्तार से भाग गया.
हनुमान चालीसा का पाठ और जय श्री राम का नारा लगाकर थाने से भागा अपराधी: सूत्रों के अनुसार बुधवार दोपहर में यह घटना हुई है. उसके भागने के बाद थानेदार समेत दर्जनों पुलिसवाले उसके पीछे भागे. करीब डेढ़ किलो मीटर की दौड़ लगाने के बाद ही उसे पकड़ पाए. दरसल, वह पकड़ा नहीं जाता लेकिन पुलिसवाले दौड़े फिर कुछ पुलिसवाले बाईक से भागे और उसकी घेराबंदी हो गई.
हनुमान चालीसा का पाठ और जय श्री राम का नारा लगाकर थाने से भागा अपराधी:पुलिस के अनुसार बालाटाड गांव के ठाकुरबाड़ी के संचालक विजय चौधरी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आरोप था कि उसके भतीजे रत्नेश चौधरी ने ठाकुरबाड़ी के मद में जमा राशि में से रंगदारी की मांगी है. नहीं देने पर दरवाजे पर चढ़कर मारपीट की. जब लोग पहुंचे तो फायरिंग कर फरार हो गया. इसी मामले में रत्नेश चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.उससे पुलिस पूछताछ कर उसे जेल भेजने की तैयारी ही पुलिस कर रही थी इस बीच हनुमान चालीसा पढ़ते हुए वह थाने से भाग गया.
हनुमान चालीसा का पाठ और जय श्री राम का नारा लगाकर थाने से भागा अपराधी: थाने से निकलकर मुख्य सड़क पर आते ही रत्नेश हाजीपुर की ओर भागा. उसके पीछे पीछे पुलिस वाले भी दौड़ रहे थे. हताश पुलिस सड़क किनारे खड़े लोगों से पकड़ो पकड़ो कहते हुए पीछा कर रही थी. वह खुद ही जोर जोर से चोर चोर चिल्लाते हुए भाग रहा था ताकि उसे कोई न पकड़े. थाने से डेढ़ किलोमीटर दूर उसे कमालपुर गांव के केले बागान के पास से पकड़ लिया गया.लेकिन जिस तरह से हनुमान चालीसा पढ़ते हुए भाग रहे अपराधी का पुलिस पीछा करती रही, नजारा अद्भूत था.