सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराधी निडर हो चुके हैं. एक के बाद एक अपराध कर अपने मनसूबे में कामयाब हो रहे हैं. इसी बीच खबर बिहार के छपरा से है, जहां जेडीयू के पूर्व विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है. यह घटना छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र की है.
वहीं मृतक की पहचान प्रिंस के रूप में हुई है जो छपरा में टायर का व्यवसाय करता था. प्रिंस की लाश को चिराई घर के पास से बरामद किया गया. प्रिंस जेडीयू के पूर्व विधायक स्वर्गीय राम प्रवेश राय का पुत्र था. खबर के माने तो स्वर्गीय राम प्रवेश राय पहले आरजेडी के नेता थे लेकिन बाद में उन्होंने जेडीयू में शामिल होने का निर्णय लिया.
पूर्व विधायक छपरा के ही विधायक थे. इसके साथ ही वह जिला परिषद् और अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वहीं अब उनके पुत्र की मृत्यु की खबरें आ रही है. फिलहाल प्रिंस के हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. तो वहीं पुलिस को मोबाइल और कुछ रुपये भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की पूरी जांच-पड़ताल में लगी है.