राजधानी में अपराधी बेलगाम, बाढ़ में दारोगा पर की गयी फायरिंग

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं तो वहीं क्राइम का ग्राफ भी बिहार में बढ़ता ही जा रहा है. आये दिन अपराध से जुड़े मामले सामने आते रहते है. इसी क्रम में घटना पटना के बाढ़ की है जहां एक दारोगा पर फायरिंग की गयी है. राजधानी में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, दारोगा की पहचान एसआई (SI) विपिन कुमार सिंह के रूप में हुई है. SI विपिन कुमार सिंह बाढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद विपिन कुमार सिंह को कंधे के नीचे गोली लग गयी.

घटना बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए पटना स्थित पीएमसीएच रेफर किया गया है. फिलहाल दारोगा को किन कारणों से गोली मारी गई है, इसका पता अभी नहीं लग सका है. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

Share This Article