सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में महिलाओं की शामत आ गई है. अभी आरा में महिला को नंगा कर पिटे जाने का मामला एक दिन पहले सामने आया था. अब नालंदा में उससे भी ज्यादा खौफनाक वाक्य नालंदा जिले से सामने आ गया है. सिटी पोस्ट संवाददाता के अनुसार नालंदा जिले मेंके गिरियक थाना क्षेत्र के पूरनबिगहा गांव में एक महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. शरीर में आग लगे होने पर भी पीड़िता किसी तरह घर से बाहर निकली, तब पड़ोसियों की नजर उसपर पड़ी. जिसके बाद लोगों ने आग बुझाकर पीड़िता के मायके वालों को सूचना दी, तब मायके वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे.
खबर के अनुसार नालंदा जिले के पूरनबिगहा गांव में कुछ दबंगों ने एक महादिलत महिला के साथ रेप की कोशिश की. जब वो नाकाम हो गए तो उन्होंने उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया. महिला के परिजनों का आरोप है कि दबंगों ने पहले महिला से शारीरिक संबंध बनाना चाहा. लेकिन जब उसने मन कर दिया तो उसके घर में जबरन घुस गए. महिला ने विरोध किया तो उसके ऊपर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी. घटना के बाद गंभीर रूप से झुलसी महिला को उसके परिजनों ने बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
पीड़िता के अनुसार उसका पति शंकर मांझी रोजी रोटी कमाने के लिए तमिलनाडु में रहता है. इसी का फायदा उठाकर गांव के ही रंजीत चौधरी पिछले कुछ दिनों से उससे जबरन संबंध बनाने का प्रयास करता था. जब भी वह घर से बाहर निकलती थी, उसके पीछे लग जाता था.जब उसने विरोध किया तो जिंदा जलाकर मार डालने की कोशिश की. दबंगों से महिला और उसका परिवार इतना डरा सहमा है कि पुलिस को इस घटना की जानकारी ही नहीं दी है.
घटना के बारे में गिरियक थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय का कहना है कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है. सूचना मिलने के बाद उन्होंने कहा कि वो खुद मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए घटना की जांच करेगें और अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. इस घटना को लेकर गावं में तनाव और भय का माहौल कायम है. आरोपी गावं छोड़कर भाग गए हैं.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट