अपराध: चाचा-चाची की हत्या का आरोपित गिरफ्तार
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा थाना क्षेत्र में भतीजे शिशलाल टुडू (30) ने अपने चाचा ओपिंद टुडू(70) और चाची कोकी टुडू (60) की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी। भतीजे को दोनों पर डायन व तांत्रिक क्रिया करने का संदेह था। सोमवार देर रात शराब की नशे में उसने दोनों की हत्या कर दी। घटना की सूचना पर मंगलवार सुबह गांव में पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आरोपी शीशलाल ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी और उसे अपने चाचा-चाची पर तंत्र-मंत्र का शक था। सोमवार शाम शराब के नशे में इसी बात को लेकर उसका अपने चाचा और चाची के साथ झगड़ा हुआ था।