बिहार के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को क्रिकेट छोड़ने के लिए MNS की धमकी
सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने बिहार के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) नेता द्वारा प्रताड़ित किये जाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मनसे नेता उन्हें धमकी दे रहे हैं. राज्यसभा सांसद ने आरोप लगाया है कि पृथ्वी शॉ के परिवार को फोन कर उन्हें क्रिकेट छोड़ने की धमकी दी जा रही है.राज्यसभा सांसद और बिहार कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन अखिलेश प्रसाद सिंह ने श्री कृष्ण जयंती समारोह के मौके पर पत्रकारों से कहा कि गुजरात में बिहारियों के साथ जो हमले हो रहे हैं, वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं हैं. बिहारी किसी भी कीमत पर प्रताड़ना सहने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी पृथ्वी शॉ जो बिहार के गया जिला अंतर्गत मानपुर के रहने वाले हैं उनके परिवार को भी मनसे के नेता प्रताड़ित कर रहे हैं.
पृथ्वी के परिजनों को फोन कर डराया जा रहा है .परिवार के लोग इतने डरे सहमे हैं कि कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के परिवार को धमकी भरा फोन किया जा रहा है और साथ ही पृथ्वी शॉ को अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर करने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में आएंगे तो उनका विरोध किया जाएगा. गुजरात में बिहारियों के साथ लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज भी बुलंद की जाएगी.
लेकिन कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह के आरोपों को मनसे ने खारिज कर दिया है.मनसे प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने कहा कि इस बारे में पृथ्वी शॉ के माता-पिता कुछ नहीं बोल रहे है तो कांग्रेस के सांसद कैसे ऐसे सवाल उठा सकते है.उन्होंने कहा कि ये आरोप निराधार हैं.मनसे ने ऐसी कोई धमकी नहीं दी है.दरअसल, राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि पृथ्वी के परिजनों को फोन कर डराया जा रहा है और उसके खिलाफ कोई भी परिवार बोलने को तैयार नहीं है. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के परिवार को धमकी भरा फोन किया जा रहा है और साथ ही पृथ्वी शॉ को अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर करने की धमकी दी जा रही है.