सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराध तेजी से बढ़ रहा है. वहीं कई अपराध से जुड़ी घटनाओं को पारिवारिक कलह की वजह से भी अंजाम दिया जा रहा है. इसी क्रम में खबर बिहार के सिवान जिले की है, जहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी. वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. यह घटना जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसांव टोला नगरी की है.
जानकारी के मुताबिक, पति की पहचान एक सब्जी कारोबारी राजेश राय (40) वर्ष के रूप में हुई है. वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं स्थानीय मुखिया संचय भारद्वाज उर्फ सोनू सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस घटना के बारे में बताया गया है कि, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. वहीं उनके 4 बच्चे भी है. फिलहाल, पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है.