भाकपा माओवादियों का शहीद सप्ताह शुरू, अलर्ट पर पुलिस

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के शहीद सप्ताह की शुरुआत मंगलवार से शुरू हो गयी। 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त की मध्यरात्रि तक चलने वाले इस शहीद सप्ताह को देखते हुए झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। नक्सली इस दौरान विध्वंसक घटना को भी अंजाम देते हैं। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस द्वारा मारे गए नक्सलियों को शहीद बताते हुए उनकी याद में हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक भाकपा माओवादी शहीद सप्ताह मनाते हैं।
नक्सलियों ने शहीद सप्ताह शुरू होने से पहले अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बैनर और पोस्टर चिपकाए थे। पोस्टर के माध्यम से भाकपा माओवादियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने की बात कही थी। चाईबासा जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के घाघरा रेलवे स्टेशन के पास नक्सलियों ने रविवार की देर रात पोस्टर बाजी की थी। भाकपा माओवादी दक्षिण जोनल कमेटी के द्वारा पोस्टर बाजी की गई थी। इस इस में 28 जुलाई से 3 अगस्त शहीद दिवस बनाने की बात कही गई थी।
Share This Article