जेएनयू में छात्रों की पिटाई के विरोध में सीपीआई ने पुतला फूंका

City Post Live
जेएनयू में छात्रों की पिटाई के विरोध में सीपीआई ने पुतला फूंका
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जेएनयू में छात्रों की पिटाई के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन और आरवाईए संस्था ने सोमवार को गृहमंत्री  का पुतला जलाया। रामगढ़ शहर के सुभाष चौक पर आयोजित कार्यक्रम में वाम नेताओं ने कहा विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नकाबपोश हमलावरों के द्वारा छात्रों पर हमला किया गया। इस हमले में वाम दलों से जुड़े छात्र संगठन के कई नेता घायल हुए हैं। जिनको एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। छात्रों पर हो रहे इस तरह के हमलों को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। वामपंथी दल घटना की घोर निंदा करता है। इस मौके पर सीपीआई के खुर्शीद कुरैशी उर्फ आजाद सिंह, सुजीत कुमार, साबिर अंसारी, रंजन कुमार सिंह, एआईएसएफ के जफीर अहमद कुरैशी, वसीम साजिद, आरवाईए के अमल घोष, सुनील किस्कू आदि उपस्थित थे।
Share This Article