सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुर जिले में वर्ष 2012 में हुई जहरीली शराब कांड में 21 लोगों की मौत पर कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी. 51 लोगों की गवाही, मृतकों के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और घटना के बाद जब्त शराब के सैम्पल टेस्ट के आधार पर सभी दोषियों को सजा दी जाएगी. बता दें भोजपुर जिले में वर्ष 2012 में हुई जहरीली शराब कांड के मामले में सोमवार को प्रथम एडीजे बीबी सिंह की अदालत में तत्कालीन डीएसपी की गवाही हुई. इस मामले में डीएसपी के बयान को कलमबंद किया गया. अब तक इस मामले में तत्कालीन सहायक उत्पाद सहित 51 लोगों की गवाही हो चुकी है, जबकि इस मामले में 76 लोगों को गवाह बनाया गया है. हादसे के तकरीबन 6 साल पर आज सुनाए जानेवाले फैसले पर सभी की निगाहें टिकी हैं. जिनके अपनों ने इस घटना में दम तोड़ा था वो आज आनेवाले फैसले पर टकटकी लगाए बैठे हैं.
सात दिसंबर, 2012 को नवादा थाने के अनाइठ मुहल्ले में जहरीली शराब पीने से 21 महादलित लोगों की मौत हो गयी थी. इस मामले में दो दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया गया था. पुलिस घटना के समय सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजी थी. बता दें कि जहरीली शराब कांड में शामिल अभियुक्तों की संपत्ति जब्त करने का मामला भी सामने आया था. इस कांड में पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब बरामद की थी, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था. फोरेंसिक जांच रिपोर्ट के अनुसार शराब में जहरीला पदार्थ मिलाने की बात सामने आयी थी.बता दें कि इस हादसे के बाद नवादा थाने में 2 केस दर्ज किए गए थे जिनमें 8 लोगों पर नामजद और कई अज्ञात पर केस दर्ज किया गया था. आरा कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद आज तय होगा कि कुल 15 अभियुक्तों को सजा मिलेगी या फिर वे बरी हो जाएंगे.