गांधी सेतु के सुपर स्ट्रक्चर बदलने में भ्रष्टाचार का आरोप, प्रेमचंद्र मिश्र ने लिखी चिट्ठी.
सिटी पोस्ट लाइव :पटना के गंगा नदी पर बने महात्मा गांधी सेतु के सुपर स्ट्रक्चर बदलने के नाम पर सैकड़ों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप लगा है. आरोप कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने लगाया है. मिश्र ने महात्मा गांधी सेतु के सुपर स्ट्रक्चर बदलने में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. प्रेमचंद्र मिश्रा ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है.
अपने पत्र में प्रेमचंद्र मिश्रा ने लिखा है कि महात्मा गांधी सेतु पुल के सुपर स्ट्रक्चर बदलने के लिए ब्लैक लिस्टेड कंपनी को काम दिया गया है.जंगरोधक स्टील की जगह साधारण घटिया स्टील का इस्तेमाल किया गया है. मिश्र ने लिखा है कि कंट्रैक्ट के अनुसार रस्ट प्रूफ स्टील का उपयोग किया जाना था जो नहीं हो रहा है. प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि इसको लेकर सवाल उठाए जाने पर कंपनी ने प्रोजेक्ट मैनेजर और पहले और दूसरे नंबर के टीम लीडर को हटा दिया गया.
प्रेमचंद मिश्र ने कहा हाई कि गांधी सेतु उत्तर बिहार के लिए लाइफलाइन है. गांधी सेतु के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. मिश्रा ने नितिन गडकरी ने आग्रह किया है कि वे इस पर ध्यान दे ताकि गांधी सेतु के सुपर स्ट्रक्टर बदलने का काम सही ढंग से हो सके.