अश्लील गाना बजाने को लेकर शुरू हुआ विवाद, एक सप्ताह बाद फिर पीड़ित परिवार को पीटा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : शेखपुरा जिले के घाटकोसूम्भा प्रखंड क्षेत्र के कोरमा थाना के पुरैना गांव में एक सप्ताह पूर्व में डीजे पर अश्लील गाना बजाने का विरोध करना एक परिवार को महंगा पड़ गया. दरसल पुरैना गांव निवासी कारु साव के द्वारा डीजे पर अश्लील गाना बजाने का विरोध किया था, जिसमें बदमाश मनोज महतो, शिव महतो, बालक महतो, विकास महतो, जीतन महतो, कृष्ण महतो, आनंद मोहन कुमार और रामाशीष महतो के साथ दर्जनों बदमाश ने मिलकर कारू साव, किशोरी साव, पवन साव और नोखी साव के साथ लाठी डंडे से बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.

बताते चलें कि एक सप्ताह पहले गांव के एक शादी समारोह में डीजे बजाया जा रहा था और डीजे पर अश्लील गाना धड़ल्ले से चल रहा था. जिसका विरोध करने पर मनोज महतो के द्वारा कारु साव के साथ मारपीट किया गया. मारपीट में कोरमा थाना में इन्ही बदमाशों पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गयी थी. जिसके बाद से लगातार कारू साव और उसके परिवार पर केस उठाये जाने का दबाव बनाया जा रहा था. केस उठाने से जब कारू साव ने मना कर दिया तो उसके परिजनों के साथ बेरहमी से आज भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया.

फिलहाल सभी आधा दर्जन घायलों को शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां कारू साव की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि किशोरी साव ने यह भी कहा है कि बादमशों ने जान से मारने की नीयत से हवा में गोली भी चलाई है. फिलहाल सभी पहलुओं पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है ।

शेखपुरा से धीरज कुमार की रिपोर्ट

Share This Article