सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई हैं. जहां एक लड़की के भाभी के भाई ने डेढ़ वर्षो से शादी का झांसा देकर लड़की का यौन शोषण करता रहा. इसी बीच उस लड़के ने जब अपनी शादी की बात दूसरे जगह फाइनल की तो लड़की ने इस बात की जानकारी घर वालों को दी. जिसके बाद युवती के परिजन लड़के वालों के घर पहुंचे, लेकिन लड़के के घर वालों ने धक्का देकर उसे वहां से भगा दिया.
फिर क्या था पीड़ित लड़की और उसका परिवार न्याय के लिए स्थानीय फुलवरिया थाना पहुंच गए. वह भी उसे थाना अध्यक्ष ने मौखिक प्रताड़ना दी. इसके बाद लड़की महिला थाना पहुंची, जहां पर महिला थाना में उसके मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच उपरांत न्याय दिलाने की बात कहीं गई. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के शोकहरा की है. हवस के पुजारी आशिक 25 वर्षीय सनी कुमार पिता अपूर्व शर्मा के द्वारा अपने बहन के ननद 18 वर्षीय युवती से पहले इश्क लड़ाया उसके बाद शादी का झांसा देकर डेढ़ सालों से शारीरिक संबंध बनता रहा.
जब भी युवती शादी की बात करती तो युवक टाल-मटोल करता था. एक दिन जब युवती को पता चला कि आने वाले 19 तारीख को लड़के ने अपनी शादी तय कर ली है तो पीड़िता लड़के के घर पहुंची. जहां लड़के वालों ने उसे धक्का देकर बाहर निकाल दिया. उसके बाद पीड़ित लड़की ने न्याय के लिए फुलवरिया थाना पहुंची. लेकिन वहां से भी उसकी बातों को कोई तवज्जोह नहीं दी गई. इसके बाद उसने न्याय की गुहार लेकर बेगूसराय महिला थाना पहुंच गई. इतना कुछ होने के बाद देखना होगा इस बच्ची को कानून इंसाफ किस तरह दिलाती है।
बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट