सिटीपोस्टलाईव :अपराधी बेख़ौफ़ हैं.कभी दिन-दहाड़े शूट आउट की घटना को अंजाम दे रहे हैं तो कभी व्यापारियों से रंगदारी की मांग कर रहे हैं.अब अपराधियों के निशाने पर राजधानी की एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक आ गया है.खबर के अनुसार एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से गुंडे करोड़ों रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं.कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोगों ने पटना एसएसपी मनु महारज से मिलकर शिकायत की है.कंस्ट्रक्शन कंपनी ने एसएसपी को बताया कि अपराधी रंगदारी की मांग को लेकर उसके फतुहा साईट पर काम रोकने की धमकी दे रहे हैं.
शिकायतकर्ता ने सबूत के तौर पर अपने साईट पर आकर गुंडागर्दी करने का एक विडियो भी एसएसपी को सौंपा है.कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक ने अपनी कंपनी का नाम गुप्त रखने की शर्त पर सिटीपोस्ट को बताया कि अपराधियों की धमकी के कारण काम करना बेहद मुश्किल हो गया है.कभी भी साईट पर अपराधी आ धमकाते हैं और काम रोक देते हैं.