मठ की जमीन बेचने के विरोध पर हत्या की साजिश.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : तीन महंथों ने मिलकर मठ की बेशकीमती जमीन बेचे जाने का विरोध करनेवालों की हत्या की शाजिष रच डाली. हत्या के लिए अपराधियों को 5 करोड़ रूपये की सुपारी भी दे दी.लेकिन हत्या से पहले ही उनके इस खतरनाक मनसूबे का खुलासा हो गया. पुलिस के अनुसार सिटी में लगभग 10 एकड़ मठ की जमीन को बेचने का विरोध करने पर मठ के महंत ने विरोध करने वालों की हत्या की साजिश रची थी.

पटना सिटी के मालसलामी थाना अंतर्गत पूर्वी नंद गोला के नजदीक एक मठ है. मठ की लगभग 10 एकड़ जमीन पर फिलहाल तीन महंत राधेश्याम, जनार्दन देव और संतोष उपाध्याय अपना कब्जा जमाए हुए हैं.इस बेशकीमती जमीन को मठ के महंत एक दलाल के हाथ बेचना चाह रहे थे.वहां के स्थानीय अविनाश यादव सहित कुछ लोगों ने मठ के जमीन को बेचने का विरोध कर दिया. मठ के जमीन बेचने का विरोध करने पर मठ के महंतों ने मिलकर अविनाश कुमार के हत्या की साजिश रच डाली.इसके लिए उन्होंने एक अपराधी से संपर्क साध कर 5 करोड़ रुपए सुपारी भी दे दी.

इस बात की भनक किसी तरह अविनाश यादव को लग गई. अविनाश ने  महंत और अपराधियों के बीच सुपारी देकर हत्या की योजना बनाने का वीडियो क्लिप भी पुलिस को दिया है.इस मामले को लेकर उन्होंने मंगलवार को मालसलामी थाने में महंत के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑडियो क्लिप के आधार पर एक महंत राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो महंत जनार्दन देव एवं संतोष उपाध्याय भागने में सफल हो गए.सिटी एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार के अनुसार अविनाश कुमार के हत्या के लिए तीनों महंतों ने मिलकर 5 करोड़ की सुपारी अपराधियों को देने की बात सामने आई है. एक महंत राधेश्याम की गिरफ्तारी हो चुकी है. 2 महंतों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Share This Article