कांग्रेस नेता निकला शराब तस्कर, 12 बोतल के साथ हुआ गिरफ्तार

City Post Live

कांग्रेस नेता निकला शराब तस्कर, 12 बोतल के साथ हुआ गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : शराबबंदी को लेकर अक्सर नीतीश सरकार की घेराबंदी करनेवाली कांग्रेस पार्टी खुद घेरे में फंस गई है. कांग्रेस पार्टी का नेता ही शराब की तस्करी करते पकड़ा गया है. दिल्ली यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और आपदा प्रबंधन के विभाग के अध्यक्ष श्रवण राव पर  लॉकडाउन के बीच शराब की तस्करी करने का आरोप है. कांग्रेस के इस नेता के खिलाफ लॉकडाउन में शराब तस्करी को लेकर केस दर्ज किया गया है.

दिल्ली यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और आपदा प्रबंधन के विभाग के अध्यक्ष श्रवण राव को पुलिस ने जिस स्कॉर्पियो गाड़ी में घूमते हुए राव को पकड़ा , उसमें से 12 शराब की बोतलें बरामद की गईं.बीजपी ने इस मामले को तूल देने में कोई देरी नहीं की. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने तो अपने ट्विटर हैंडल पर श्रवण राव पर दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी और कुछ तस्वीरें भी डाल दीं. एफआईआर में दर्ज शिकायत के मुताबिक पुलिस को अपने मुखबिरों से सूचना मिली थी कि 19 अप्रैल की रात करीब 9 बजकर 10 मिनट पर एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गुरुग्राम के रास्ते दिल्ली जाने वाली है. मुखबिर ने ही पुलिस को बताया था कि इस गाड़ी में शराब की बोतले हैं.

Share This Article