सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार निशाने पर है.विपक्ष लगातार हमलावर है.बेगूसराय शूटआउट के बाद दो दिन पहले बिहटा में बालू माफियाओं के बीच 100 राउंड से अधिक की गोलीबारी की वारदात ने बीजेपी को हमला बोलने का एक और मौका दे दिया. बढ़ते अपराधिक वारदातों के साथ दुर्गा पूजा को देखते हुए बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक बुलाई. पुलिस के आला अधिकारियों को निर्देश देते हुए हर हाल में प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने आगामी पर्व त्योहार को देखते हुए पुलिस को पूरी तरह से सतर्क रहने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोई गड़बड़ी करे तो पूरी सख्ती से निपटे. अफवाह, द्वेष और नफरत फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस पूरी नजर रखे और उन पर तुरंत कार्रवाई करे.मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक टिप्पणियों एवं पोस्ट से साम्प्रदायिक तनाव और विवाद खड़ा करने वालों पर पूरी नजर रखी जाए. इसके लिए सायबर क्राइम सेल से सतत निगरानी करते रहे. घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करे. सीएम नीतीश ने सभी थानों में लैंड लाइन फोन फंक्शनल रखने के लिए मुख्यालय स्तर से निगरानी की व्यवस्था का निर्देश दिया.
समीक्षा बैठक में बिहार के DGP,एसके सिंघल, चीफ सेक्रेटरी सहित पुलिस और गृह विभाग के आलाधिकारी मौजूद थे. बैठक लगभग दो घंटे तक चली जिसमें DGP ने सीएम नीतीश को बिहार में लॉ एंड ऑर्डर के वर्तमान हालात की जानकारी दी. साथ ही बीते कुछ दिनो में बिहार में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर भी पुलिस की कार्रवाई के बारे में भी मुख्यमंत्री को विस्तार से बताया. इसके अलावा आने वाले समय में पूजा और त्योहारों के बीच पुलिस की तैयारियों की जानकारी भी दी.लेकिन मुख्यमंत्री संतुष्ट नहीं दिखे.