महिला को झांसा देकर कंपाउंडर ने की गन्दी हरकत, अश्लील विडियो बना दे रहा वायरल करने की धमकी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में आये दिन महिलाओं के साथ अपराध से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. वहीं, इन दिनों महिलाओं के साथ अपराध भी बढ़ गया. इस बीच मोकामा से खबर सामने आ रही है जहां, कम्पाउण्डर ने एक महिला के साथ अश्लील हरकत की. इतना ही नहीं इसका विडियो बनाकर अब आरोपी उसे वायरल करने की भी धमकी दे रहा है. वहीं, इस मामले में पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.

इस पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया जा रहा है कि, आरोपी मोहम्मद जुनैल मोकामा के लहेरिया टोला का रहने वाला है, जो एक क्लिनिक में काम करता था. वहीं, यह घटना 2 या 3 वर्ष पुराना बताया जा रहा है. मोहम्मद जुनैल पर आरोप लगाया है कि वह दो-तीन वर्ष पूर्व महिला को क्लिनिक में झांसा देकर उसने मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. इतना ही नहीं पीड़िता ने उस पर यौन शोषण का आरोप भी लगाया है.

पीड़िता ने मोकामा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. पीड़िता का कहना है कि, पिछले दिनों मोहम्मद जुनैल ने व्हाट्सएप पर कुछ लोगों को वीडियो भेजा, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल, आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गयी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है. बता दें कि, इससे पहले राजधानी पटना से खबर सामने आई थी जहां मामा और भांजी के रिश्ते को शर्मसार किया गया. दरअसल, मामा ने भांजी के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल, वह फरार हो चूका है. पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है.

Share This Article