फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजने की युवक के खिलाफ शिकायत

City Post Live

फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजने की युवक के खिलाफ शिकायत

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने  जून बांध मोहल्ले के एक युवक पर फेसबुक  पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए थाना में बुधवार को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन कहा है कि पहले दोनों साथ में ही पढ़ते थे। इस दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग भी चला लेकिन जब इसकी जानकारी घरवालों को हुई तो घरवालों ने दोनों को अलग कर दिया। इसके बाद लड़का अलग-अलग फ़ेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो के साथ-साथ अश्लील मैसेज लिखकर भेजता है। जब इसकी जानकारी लड़की के घरवालों ने लड़के के घरवालों को दी तो उसके साथ गाली गलौज कर उसे भगा दिया। तब उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Share This Article