सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में सोमवार की सुबह की शुरुवात लूट, हत्या के साथ हुई . आरा से आ रही सूचना के अनुसार भोजपुर जिले पीरो थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिन दहाड़े एक कोचिंग संचालक की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी है.सरेआम एक कोचिंग संचालक की हत्या को लेकर लोग बहुत आक्रोशित हैं. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए . पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को आरा के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.जांच चल रही है.लेकिन इस हत्या की वजह क्या है, और किसने हत्या की है, अभीतक कोई क्लू हाथ नहीं लगा है .
पुलिस के अनुसार ये मामला पीरो थाना क्षेत्र के ओझवलिया मोड़ की है, जहां अपराधियों ने एक कोचिंग संचालक वीरेंद्र प्रसाद की कल देर रात गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाश लाश को ओझवलिया मोड़ के निकट सड़क के किनारे छोड़कर फरार हो गए. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब ग्रामीणों ने वीरेंद्र की लाश देखी. ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरा के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों के बयान पर पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने मौके से एक गोली का खोखा भी बरामद किया है.