बेगूसराय : छेड़खानी के आरोप में कोचिंग संचालक की पिटाई, मुखिया ने बरसाए डंडे
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में छेड़खानी के आरोप में एक कोचिंग संचालक को आरजेडी नेता सह मुखिया के द्वारा पिटाई की गई. दरअसल नाव कोठी थाना क्षेत्र के चकमुजफरा गांव में कोचिंग संचालक पर छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोप लगा, जिसके बाद लोगों ने उसे मुखिया विजय पासवान के पास लाया. जिसके बाद मुखिया ने कोचिंग संचालक के सिर से छेड़खानी का भूत उतारा.
दरअसल चक मुज़फ़्फ़रा गांव में एक कोचिंग संचालक द्वारा अपने ही कोचिंग में पढ़ने वाली एक लड़की के साथ अश्लील मैसेज तथा अश्लील बात करने की बात सामने आई. इसके बाद उक्त लड़की द्वारा अपने परिजनों से इस बात की शिकायत की गई. बाद में परिजनों के द्वारा कोचिंग संस्थान पर जाकर हो हंगामा किया गया तथा लिखित रूप से मुखिया को इस बात की शिकायत की गई. फिर क्या था देखते ही देखते मुखिया जी ने तालिबानी फरमान जारी किया.
मुखिया ने आरोपी कोचिंग संचालक को अपने पास बुलाकर सरेआम डंडों से पिटाई कर दी. घंटों चले इस ड्रामे के दौरान मुखिया विजय पासवान द्वारा कोचिंग संचालक को भद्दी गालियां भी दी गईं. स्थानीय लोगों की मांग थी कि उक्त कोचिंग संचालक से लिखित रूप से स्वीकारोक्ति लेनी होगी, बाद में जब पुलिस को सूचना मिली तब पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचकर किसी तरह कोचिंग संचालक को अपने हिरासत में लिया तथा थाने ले आई.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट