सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में महिलाओं के साथ अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. आये दिन किसी ना किसी जिले से महिलाओं के साथ यौन शोषण से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. इस बीच मुजफ्फरपुर जिले से खबर सामने आ रही है जहां, एक महिला बैंककर्मी के साथ उसके सहकर्मी ने यौन शोषण किया. इतना ही नहीं आरोपी ने अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे हजारों रुपये ऐंठ लिए हैं. वहीं, इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.
वहीं, आरोपी की पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है. इस मामले में पीड़िता का कहना है कि, वह गोला रोड स्थित एक बैंक में काम करती है. उसी बैंक में उसके साथ गौरव कुमार भी काम करता था. इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई थी. नवंबर 2018 में वह मां से मिलाने की बात कहकर अपने घर पर ले गया. पीड़िता ने यह भी कहा कि, गौरव ने उसे नशे की दवा खिला दी. इसके बाद उसके साथ बलात्कार किया.
इतना ही नहीं, इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की मांग में सिन्दूर भरा और गले में मंगलसूत्र भी डाल दिया. इसके बाद आरोपी ने कहा कि, अब से वह उसकी पत्नी है. फिर झांसा देकर लगातार यौन शोषण किया. जब वह गर्भवती हो गई तो आरोपित ने अपने पिता के साथ मिलकर गर्भपात करा दिया. इस मामले में पीड़िता ने मिठनपुरा थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.