सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी जिलों के बाल गृह की जांच कर जल्द से जड़ सरकार को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश जिलाधिकारियों को दिया है. सोमवार को लोक संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिले के डीएम और एसपी को उन्होंने इस संबंध आदेश दे दिया गया है. नीतीश ने सभी शेल्टर होम की सुरक्षा के प्रबंध नए सिरे से करने के भी आदेश दिए हैं.
गौरतलब है कि दो महीने पहले मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 बच्चियों के साथ रेप की घटना उजागर हुआ था . यह खुलासा टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुंबई की कोशिश टीम द्वारा की रिपोर्ट के जरिये हुआ. ऑडिट रिपोर्ट में बिहार के कई बालिका गृह में बच्चियों की चिंताजनक हालत के बारे में बताया गया था. कम जगह में बच्चियों को लॉक कर रखने, उन्हें मारने-पीटने और भूखा रखे जाने की बात सामने आई थी.
यह भी बात सामने आई थी कि बालिका गृह और महिला गृह की सुरक्षा के लिए पुरुष गार्ड रखे गए हैं. इसे देखते हुए समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ट्रांसजेंडर को महिला गृह में गार्ड रखने का सुझाव दिया था, जिसे मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दे दी थी.यह सुझाव छपरा में सुरक्षा गार्ड द्वारा बालिका गृह की लड़की को गर्भवती बनाए जाने के खुलासे के बाद दिया गया था .