मुजफ्फरपुर बालिका गृह सेक्स स्कैंडल की होगी सीबीआई जांच, सीएम ने की सिफारिश
सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह में हुए सेक्स स्कैंडल में अपने समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति का नाम आने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है.मुख्यमंत्री ने कल ही अधिकारियों के साथ बैठक की थी.उस बैठक में ही मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच का फैसला ले लिया था.जाहिर है विपक्ष के सीबीआई जांच की मांग को मांग कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष से एक बड़ा हथियार छीन लिया है.गौरतलब है कि शुरू से ही इस मामले की सीबीआई जांच की मांग विपक्ष कर रहा था.गौरतलब है केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहले की कह चुके हैं कि राज्य सरकार अगर अगर सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी तो केंद्र इसके लिए तैयार है.
मुजफ्फरपुर बालिका गृह सेक्स स्कैंडल मामले में गिरफ्तार बाल सुरक्षा अधिकारी की पत्नी ने इस मामले में सरकार के समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर वर्मा पर बालिका गृह में आने जाने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है. वहीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने हर मंगलवार को यहाँ अधिकारियों के पहुँचने और अपने साथ लड़कियों को मौज-मस्ती के लिए बाहर ले जाने का खुलासा कर दिया है. उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि हर मंगलवार की रात बालिका गृह की लड़कियों के लिए क़यामत की रात होती थी. उसी दिन यहाँ महफ़िल जमती थी नेताओं और अधिकारियों की. नेता अधिकारी लड़कियों के साथ मौज-मस्ती करते थे और उन्हें अपने साथ ले जाते थे .
इस मामले को लेकर शरद यादव आज मुजफ्फरपुर पहुँच गए हैं. कल तेजस्वी यादव विपक्ष के नेताओं के साथ दौरा कर चुके हैं. कल शुक्रवार को पप्पू यादव की पार्टी की महिला विंग ने इस मामले को लेकर विधान सभा घेराव का एलान कर चूका है. आज हाईकोर्ट भी इस मामले पर सुनवाई करनेवाला है.जाहिर है कल फिर इस मामले को लेकर पटना में जबर्दश्त राजनीतिक बवाल होना तय है.लेकिन इस बीच मामले की सीबीआई जांच का आदेश देकर मुख्यमंत्री ने विपक्ष से सरकार पर हमला करने का एक बड़ा हथियार छीन लिया है.