एटीएम की क्लोनिंग कर 84 हजार रुपये उड़ाए, मामला दर्ज

City Post Live

एटीएम की क्लोनिंग कर 84 हजार रुपये उड़ाए, मामला दर्ज

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: एटीएम क्लोनिंग कर 84 हजार रुपये की निकासी का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में देवरी गांव निवासी व स्काई टेलिवेंचर सर्विसेज प्राइवेज लिमिटेड के निदेशक मुब्बशीर अहमद ने हुसैनाबाद थाना में लिखित शिकायत की है। शिकायत में बताया कि रविवार को हुसैनाबाद एसबीआई मुख्य शाखा परिसर स्थित एटीएम से 15 हजार की निकासी की थी। रात आठ बजे वह जपला बाजार आया था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि रात्रि आठ बजकर आठ मिनट पर उसके यश बैंक एकाउंट से एटीएम से 84 हजार की निकासी की गयी। यह निकासी बोधगया स्थित एटीएम से हुई है। इस मामले में हुसैनाबाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, लोगों का कहना है कि साइबर क्राइम से जुड़े अपराधी एटीएम में एक ऐसी चिप लगा दे रहे हैं, जिसके चलते ग्राहकों का एटीएम क्लोंनिंग हो जाता है। साइबर अपराधी चिप से एटीएम बनाकर रुपये की निकासी कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article