City Post Live Hindi News Bulletin : देखें बिहार में हुए कई हत्याओं की रिपोर्ट

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र से चार दिन पूर्व लापता हुए जेडीयू के छात्र संगठन के महा-सचिव राकेश कुमार की आज सुबह लाश मिली है ….गौरतलब है कि नीतीश कुमार के इस गृह जिले की घटना है…चार दिन पहले ही छात्र नेता गायब हो गए थे…उनके परिजनों ने इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा कर उनके ही तीन दोस्तों को अभियुक्त बनाया था…लेकिन पुलिस की छानबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला था…और आज उनका शव बेंना थाना क्षेत्र के अलीपुर इलाके से बरामद किया गया…

Share This Article