सिटी पोस्ट लाइव : औरंगाबाद में अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म होता दिखाई दे रहा है. दिनदहाड़े अपराधी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के ओबरा प्रखंड के खुदवां थाना क्षेत्र के रामनगर गांव की है. जहां महज 5 रुपए के विवाद में चाउमिन विक्रेता पवन कुमार साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद उसे इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब आठ बजे दो रामनगर गांव निवासी राजेश साव का पुत्र पवन कुमार गांव में ही ठेला लगाकर चाउमिन का व्यवसाय करता था. इसी दौरान गांव के ही भूषण यादव के द्वारा उधार में चाउमिन की मांग की गई जिसके बाद दोनों में बहस हुई. इसके बाद भूषण यादव अपने घर में गया और हथियार लाकर गोली चला दी.
पवन कुमार के सिर में पीछे से गोली मारी गई जबकि अमित कुमार गौरव को गोली छूकर निकली. पवन को गोली लगते ही पूरे गांव में भगदड़ का माहौल हो गया. घटना के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची खुदवां पुलिस ने घायल पवन कुमार को दाउदनगर भिजवाया जहां से उसे रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के दौरान अरवल में उसने दम तोड़ दिया
बताया जाता है कि दोनों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि सूचना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए ले जाया गया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। दाउदनगर एसडीपीओ ऋषि राज ने बताया कि घटना के संबंध में कार्रवाई करने के लिए थानाध्यक्ष को आदेश दे दिया गया है। घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई थी.
विकाश चन्दन की रिपोर्ट