चिन्मयानंद रेप केस: SIT ने रंगदारी मामले में चार्जशीट दाखिल की

City Post Live - Desk

चिन्मयानंद रेप केस: SIT ने रंगदारी मामले में चार्जशीट दाखिल की

सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश में भाजपा नेता चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के मामले में विशेष जांच दल (एसआटी) ने 5 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें लॉ स्टूडेंट का भी नाम शामिल है। एएनआई के मुताबिक, एसआईटी की चार्जशीट में कुल 5 लोगों का नाम शामिल है। इसमें चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली लॉ छात्रा समेत उन युवकों का भी नाम है जो लड़की के साथ मिले हुए थे। जानकारी के लिए बता दें कि एसआईटी की टीम ने मामले के दो महीने के बाद 20 पेजों वाली चार्जशीट दाखिल की है। एसआईटी ने 79 सबूत भी पेश किए और कोर्ट को इस केस के बारे में जानकारी दी।

एसआईटी ने कहा कि उसने जांच के दौरान 105 लोगों से पूछताछ की थी। एसआईटी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को अपनी पूरी रिपोर्ट पेश कर दी है। इससे पहले एसआईटी की टीम ने पूर्व विधायक डीपी सिंह से भी इस मामले में पूछताछ की थी। एसआईटी के कुछ अधिकारी जेल भी गए थे और वहां मौजूद आरोपियों से मुलाकात कर कुछ तथ्यों की जांच की थी। एसआईटी सख्ती से दोनों मामलों की जांच की है। लड़की ने चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाया था और उसके एवज में पैसा मांगा था।

Share This Article