बांका में एलपीजी सिलेण्डर में आग लगने से 5 बच्चों की हुई मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बांका जिले के रजौन प्रखंड क्षेत्र के राजाबर गांव में एक घर में एलपीजी सिलेंडर में आग लगने से 5 बच्चों की हुई मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और दुर्घटना में मृत बच्चों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूँ। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग एवं जिलाधिकारी, बांका को मृत बच्चों के परिजनों को आज ही 4-4 लाख रूपये की अनुग्रह राशि के भुगतान का निर्देश दिया है।

बता दें कि मंगलवार की रात बांका के रजौन थाना क्षेत्र के राजाबर गांव में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर में आग लग और सिंलेंडर ब्लास्ट हो गया था. ब्लास्ट के बाद वहां मौजूद एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत हो गई थी. सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. ब्लास्ट में परिवार के कई सदस्य भी बुरी तरह घायल हो गए हैं. घटना जिले के रजौन थाना क्षेत्र की है. घटना के बारे में आसपास के लोगों ने बताया कि रसोई गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से ये हादसा हुआ.

इस घटना में अशोक पासवान की तीन बेटी और एक बेटा वहीं प्रकाश पासवान की एक बेटी की मौत हुई है. इसे लेकर आज सीएम ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूँ। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग एवं जिलाधिकारी, बांका को मृत बच्चों के परिजनों को आज ही 4-4 लाख रूपये की अनुग्रह राशि के भुगतान का निर्देश दिया है।

Share This Article