सिटी पोस्ट लाइव : मुखिया पति की हत्या हो गई 25 अप्रैल को.पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन मास्टर माइंड फरार है. पुलिस ने उसकी आरोपी के गिरफ्तारी के लिए कुर्की जब्ती का इश्तेहार आरोपी के मकान पर चिपकाया दिया है. लेकिन कमाल देखिये पुलिस के सामने सरेंडर करने की बजाय सोमवार को कुर्की जब्ती के इश्तेहार के दरवाजे पर चस्पा होने के बावजूद आरोपी का परिवार अपने मकान से समान से कीमती समान ले जाने लगा. इस बात की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी ,महिला मुखिया आक्रोशित हो गईं तथा अपने दो नन्हे-मुन्ने बच्चों को लेकर इंद्रपुरी सहायक थाना पहुंच गई. थाने के मुख्य गेट पर ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना पर बैठ गई.अपने पति के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक महिला मुखिया के अचानक अपने बच्चों के साथ थाने के बाहर धरना पर बैठ जाने से हडकंप मच गया.
गौरतलब है कि रोहतास जिला (Rohtas District) के इंद्रपुरी सहायक थाने की है. पिछले महीने के 25 अप्रैल को डेहरी प्रखंड के चकन्हा पंचायत के मुखिया पूनम देवी के पति पप्पू यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसमें मास्टरमाइंड (Mastermind) की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. चूंकि पुलिस ने मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी के लिए कुर्की जब्ती का इश्तेहार आरोपी के मकान पर चिपकाया है.
लेकिन, सोमवार को जब यह जानकारी हुई कि कुर्की जब्ती के इश्तेहार के बावजूद आरोपी का परिवार अपने मकान से समान से कीमती समान ले जा कर घर खाली कर रहा है. सूचना मिलते ही महिला मुखिया आक्रोशित हो गईं तथा अपने दो नन्हे-मुन्ने बच्चों को लेकर इंद्रपुरी सहायक थाना पहुंच गई. थाने के मुख्य गेट पर ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना पर बैठ गई.मुखिया पूनम देवी का कहना है कि जब तक उसके पति के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होगी. वे धरना पर बैठी रहेंगी. सूचना मिलते ही डिहरी के एएसपी संजय कुमार थाने पहुंचे तथा महिला मुखिया को समझाने की कोशिश की.
गौरतलब है कि इंद्रपुरी सहायक थाना अंतर्गत चकन्हा में 25 अप्रैल को अपराधियों ने उस समय पप्पू यादव को गोली मार दी थी, जब वह एक क्वारंटाइन सेंटर से अपने घर लौट रहे थे. पहले से घात लगाए अपराधियों ने बाइक सवार पप्पू यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली उनके सिर में लगी थी. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया. जहां 4 दिन इलाजरत रहने के बाद पप्पू ने दम तोड़ दिया था.बताया जाता है कि पप्पू यादव बालू कारोबार से जुड़े हुए थे और उसी रंजिश में ही उनकी हत्या की गई. हत्या का आरोप उनके करीबी लोगों पर ही लगा है. मामले को पुरानी रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है. बालू कारोबार से जुड़े रहने के कारण पप्पू यादव के कई शत्रु हो गए थे. बताया जाता है कि इसी कारोबार से जुड़े विवाद में पप्पू की हत्या कर दी गई.
पप्पू यादव राजद से जुड़े हुए थे तथा पूर्व मंत्री इलियास हुसैन के बेहद करीबी माने जाते थे. पिछले विधानसभा चुनाव में जब इलियास हुसैन के पुत्र फिरोज हुसैन चुनाव लड़ रहे थे तो उस दौरान डेहरी विधानसभा क्षेत्र में पप्पू यादव ने बढ़ चढ़कर चुनाव प्रचार किया था तथा चुनाव व्यवस्था की कमान खुद संभाली थी.एएसपी संजय कुमार ने बताया कि पप्पू यादव हत्याकांड में अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने कोर्ट से कुर्की जब्ती का इश्तेहार भी हासिल कर लिया है तथा नीयत समय के अंदर गिरफ्तारी नहीं होने पर आरोपी के घर की कुर्की भी की जाएगी.