गया : जेल से सीधे नामांकन करने पहुंचे मुखिया प्रत्याशी, आर्म्स एक्ट का चल रहा मामला

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : गया आर्म्स एक्ट के आरोप में जेल में बंद कौशल शर्मा ने बेलागंज प्रखंड के कोरमथु पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के लिए अपना नामंकन किया। हम आपको बता दें कि आज बेलागंज प्रखंड के कोरमथु पंचायत के भावी उम्मीदवार कौशल शर्मा ने अपने हज़ारों समर्थकों के साथ अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि आज हमने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। आपको बता दें कौशल शर्मा आर्म्स एक्ट के तहत जेल में बंद है।

आज नामांकन के दौरान उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच बेलागंज ब्लॉक लाया गया था, जहां उन्होंने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वहीं उन्होंने कहा कि हम न्यायालय के अधीन है, जनता के मांग पर चुनाव लड़ रहे हैं. मुझे यहां की जनता एवं न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है कि मुझे न्याय मिलेगी। चुनाव जीत कर आने के बाद विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करेंगे। लोगों के हर दुःख सुख में उनके साथ खड़े रहेंगे और कदम से कदम मिलकर साथ चलेंगे।

गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article