मंगलवार को एक तरफ राजधानी में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की खबर आई ,वहीं बिहटा से दूसरी खबर एक राहगीर द्वारा छात्राओं को छेड़खानी से बचाने के लिए अपनी जन दावं पर लगा देने का समाचार आया.
सिटीपोस्टलाईव: छात्राओं से छेड़खानी करने से रोका तो मनचलों ने घोंप दिया चाकू ,हालत गंभीर.मंगलवार को एक तरफ राजधानी पटना में एक परिवहन मोबाईल के दरोगा द्वारा एक लड़की के साथ छेड़खानी किये जाने की खबर आई.वहीं दूसरी खबर बिहटा थाना के सदिसोपुर गावं में छात्राओं के साथ मनचलों को रोकने के लिए लिए एक एक राहगीर द्वारा अपनी जान की बाजी लगा देने का समाचार भी आया.
छात्राओं से छेड़खानी करने से रोका तो मनचलों ने घोंप दिया चाकू ,हालत गंभीर.खबर के अनुसार मंगलवार की शाम बिहटा थाना क्षेत्र के सदीसोपुर में सरेराह छात्राओं से छेड़खानी कर रहे मनचलों का जब एक राहगीर ने विरोध किया तो उसकी जान पर बन आई. मनचले युवकों ने चाकू घोंप कर उसे घायल कर दिया.जख्मी व्यक्ति का नाम अवधेश कुमार है.वह नौबतपुर के गेंदाटोला का निवासी है.घटना के बाद आसपास के लोगो ने पंहुचकर जख्मी को उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था में पटना रेफर कर दिया.
सिटीपोस्टलाइव के रिपोर्टर मनोज के अनुसार पीड़ित ने आरोप लगाया है कि वह जब रात 8 बजे ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रहा था .तभी देखा कि कुछ लड़कियां ट्यूशन जा रही हैं.नौबतपुर के टिल्लू टोला गाव निवासी आलोक कुमार, लालू कुमार एवं रवि कुमार अपने अन्य साथियों के साथ सरेराह छेड़छाड़ कर रहे थे. मनचले लड़कों की संख्या अधिक होने के कारण छात्राएं उनका विरोध नही कर पा रही थीं. जब मैंने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन लोगों ने मुझपर चाकू से हमला कर दिया.
पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.हमलावर जान पहचान के हैं इसलिए उनकी गिरफ्तारी जल्द हो जाने की संभावना है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा मनोज कुमार बुरी तरह जख्मी है.उसका ईलाज चल रहा है.पुलिस छेड़छाड़ करने वाले लफंगे युवकों की शिनाख्त कर रही है.उन्हें बहुत जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.