सिटी पोस्ट लाईव : छपरा के आठ पुलिस अधिकारियों को जैसे ही सुबह अपने निलंबन के आदेश का पता चला तो उनके होश उड़ गये . उन्हें पता ही नहीं चला कि अचानक ये एसपी साहब का प्रेम पत्र उन्हें कैसे मिल गया. दरअसल ईन पुलिस अधिकारियों को पता ही नहीं था कि पिछली रात जब वो बाज़ार में,सड़क और चौक चौराहे पर खुल्लेयाँ वसूली कर रहे थे ,उनके ऊपर एक बाईक सवार लगातार नजर रखे हुए था. ये नजर रखनेवाला कोई और नहीं बल्कि खुद जिले के पुलिस कप्तान थे .
दरअसल एसपी साहब रात में बैक पर सवार होकर शहर का जायजा लेने निकले थे . हर जगह चौक चौराहे से लेकर बाज़ार में उन्हें पुलिस वाले वसूली करते ही नजर आये. कोई ठेला खोमचा वाले से तो कोई ट्रक वाले खुल्लेयाम वसूली कर रहा था . आज एसपी साहब को पता चल गया कि किस तरह से उनकी पुलिस खुल्लेयाम सड़क पर डकैती करती है. अपनी आँखों से उन्होंने अपने सिपाहियों की वसूली को देखा तो शर्मा गए. गुस्सा भी आया . एसपी साहब अकेले थे रात में उन्हें रोकते तो शायद उन्हें आम आदमी समझ कर पुलिसवाले उन्हें धो देते .
बाइक पर निकले एसपी पहले नगर थाना चौक पहुंचे जहां नगर थाना के कुछ पुलिसकर्मी गश्ती गाड़ी लेकर साहिबगंज के पास ट्रक की वसूली कर रहे थे. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने एएसआई किरानी कुंवर और हवलदार राज किशोर प्रसाद के साथ तीन होमगार्ड जवानों को निलंबित किया.
जब एसपी साहब आगे बढे और सदर सीओ के कार्यालय पहुंचे तो वहां तैनात होमगार्ड के तीन जवान बालू लदे ट्रकों से वसूली में जुटे हुए थे. भगवान बाजार थाना क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर मुमताज आलम और एक कांस्टेबल संतोष शर्मा को भी एसपी ने पशु लदे ट्रक से अवैध वसूली करते देखा. इस्पे साहब ने सबकुछ चुपचाप देख लिया और दफ्तर आकर सबके निलंबन का आदेश निकाल दिया . सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की देर रात बाइक से गश्ती पर निकले एसपी हरकिशोर राय अपने जिले के पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का नजारा देख दंग रह गए. इस दौरान एसपी को पुलिसकर्मी नहीं पहचान सके. इस रात्रि चेकिंग के बाद बौखलाए एसपी ने 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है. कई होमगार्ड जवानों को 6 महीने के लिए काम से वंचित कर दिया गया. निलंबित होने वालों में सब इंस्पेक्टर और एएसआई रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं.
एसपी हरकिशोर राय की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. एसपी ने बताया कि उनका एजेंडा साफ है कि कोई भी पुलिसकर्मी अगर भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाएगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा .उनके खिलाफ कठोर से कठोर कारवाई होगी.एसपी साहब ने लगे हाथ ये भी एलान कर दिया कि इस तरह का उनका औचक निरीक्षक का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा. देर रात हेलमेट में घूम रहे एसपी हरकिशोर राय को पुलिसकर्मी पहचान नहीं सके और बेखौफ वसूली में जुटे रहे और अगले दिन जब निलंबन का आदेश निकला तो सबके होश उड़ गए.