छपरा के लिए आतंक बने दो ईनामी अपराधी यूपी के मथुरा से गिरफ्तार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिस ने छपरा में एक अपराधिक वारदात को अंजाम देकर यूपी में छिपे दो शातिर बाद्माशों को धर दबोचा है. यूपी के मथुरा से बिहार पुलिस ने दो इनामी ​बदमाशों को गिरफ्तार किया है.ये दोनों बदमाश इतने शातिर थे कि बिहार पुलिस ने उनके सर पर ईनाम रखा था लेकिन वो पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पा रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों बदमाशों को मथुरा से धर दबोचा.

गिरफ्तार अपराधियों के नाम शिकारी उर्फ नवनीत और संदीप ओझा है. दोनों की कई संगीन अपराधिक मामलों में  छपरा पुलिस को बहुत दिनों से तलाश थी. पुलिस के अनुसार  दोनों ने हत्या, लूट, छिनतई समेत कई घटनाओं को अंजाम दिया है. ये दोनों अपराधी बिहार में अपराधिक वारदात को अंजाम देकर यूपी में छिप जाते थे.

छपरा में ईन दोनों अपराधियों ने आतंक फैला रखा था. पिछले तीन साल से यहाँ की पुलिस और जनता दोनों के नाक में इन्होने दम कर रखा रखा था. इनको पकड़ने के लिए छपरा पुलिस ने इनके सर पर 50 हजार और 25 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था. पुलिस के अनुसार शिकारी पर 50 हजार और संदीप पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया.पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि  मथुरा के बाजना गांव में शिकारी की बहन का घर है. वहीँ पर दोनों रहते हैं. छपरा पुलिस ने जाल बिछाया और मथुरा के बाजना गांव पहुंची. छपरा पुलिस ने इसकी सूचना वहां के हाईवे थाने की पुलिस को पहले से ही दे दी थी. हाइवे पुलिस के सहयोग से छपरा पुलिस ने बाजना गांव से दोनों बदमाश शिकारी उर्फ नवनीत तथा संदीप ओझा को गिरफ्तार कर लिया.

Share This Article