सिटी पोस्ट लाईव : सिवान पुलिस ने एटीएम तोड़ते दो चोरों को रंगेहाथ धर दबोचा.ये कोई मामूली चोर नहीं थे बल्कि एटीएम बदलकर बैंक उपभोक्ताओं को लूटने वाले गिरोह के शातिर बाद्माश थे.पकडे जाने पर खुलासा हुआ कि एटीएम बदलकर बैंक उपभोक्ताओं को लूटने वाले गिरोह के शातिर बदमाश अब एटीएम को ही निशाना बनाने लगे है. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी कहिये या फिर संयोग,पुलिस की नजर इनके ऊपर पड़ गई और ये पकडे गए .पुलिस का दावा है कि उसकी मुस्तैदी ने उनके अरमान पर पानी फेर दिया.
पुलिस के अनुसार जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास बाजार पर स्थित इंडी कैश एटीएम को तोड़ कर उसमें रखे रुपयों को चोरी करने का प्रयास कर रहे थे.पुलिस की नजर इनके ऊपर पड़ गई और दोनों चोर रंगेहाथ रिविलगंज पुलिस के हाथों पकडे गए.जिला के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि मंगलवार को दस बजे रात्रि में टेकनिवास बाजार स्थित इंडी कैश एटीएम में संदिग्ध गतिविधि की सूचना प्राप्त होने पर रिविलगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सअनि रामसागर सिंह , सअनि छविनाथ यादव और सशस्त्र बल को छापेमारी का आदेश दिया गया.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दल ने तत्काल छापेमारी कर दो लोगों को एटीएम तोड़ उसमे रखे हुए लाखो रुपयों को लूटने का प्रयास करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए चोर नगर थाना क्षेत्र के उत्तरी दहियावां निवासी बैजनाथ प्रसाद ओझा का पुत्र निशांत कुमार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दहियावां टोला निवासी अरुण कुमार पाण्डेय का पुत्र अमित कुमार पाण्डेय है.