अरब देशों में नौकरी दिलाने के नाम गोपालगंज में छले गए सैकड़ों बेरोजगार

City Post Live

गोपालपुर के परशुराम यादव ने खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम 80-80 हजार रुपये वसूले .आवेदकों के पासपोर्ट और जरुरी ऑरिजिनल डाक्यूमेंट्सभी जमा करा लिये, लेकिन जब आवेदक गोपालपुर के डेरवा स्थित निजी कंपनी के संचालक के कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय में टला बंद मिला. सभी आवेदकों के पासपोर्ट और डॉक्यूमेंट्स के कागजात कार्यालय के पीछे फेंके मिले.लोगों के छले जाने का अहसास हुआ

सिटी पोस्ट लाईव ;बिहार के मुजफ्फरपुर के बाद अब  गोपालगंज जिले के नौजवानों को खाड़ी देशों में लाखों  रुपये दरमाह की नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों छात्रों को ठगे जाने का मामला सामने आया है. बुधवार को छले गए लोगों ने जमकर हंगामा किया . हंगामा कर रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने मीरगंज समउर पथ को घंटों जाम कर दिया.आक्रोशित ग्रामीणों के मुताबिक गोपालपुर के परशुराम यादव ने खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के नाम 80-80 हजार रुपये वसूले .आवेदकों के पासपोर्ट और जरुरी ऑरिजिनल डाक्यूमेंट्सभी जमा करा लिये, लेकिन जब आवेदक गोपालपुर के डेरवा स्थित निजी कंपनी के संचालक के कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय में टला बंद मिला. सभी आवेदकों के पासपोर्ट और डॉक्यूमेंट्स के कागजात कार्यालय के पीछे फेंके मिले.लोगों के छले जाने का अहसास हुआ तो सड़क पर उतर गए.

ग्रामीण सड़क पर पदर्शन करने लगे .उन्होंने  गया और मीरगंज से समउर जाने वाली सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया.ग्रामीणों ने ठगने वाले के साथ पुलिस की मिल्भागत होने का आरोप लगाते हुए कहा कि  नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़े को लेकर आरोपी के खिलाफ पूर्व में थाने में कई बार शिकायत की गयी. लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.  लोगों के हंगामा और प्रदर्शन की वजह से इस सड़क पर गाड़ियों का परिचालन ठप हो गया है. जबकि गोपालपुर पुलिस और कुचायकोट बीडीओ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की.ग्रामीण तभी शांत हुए जब उन्होंने मामले की जांच कर अभियुक्त को बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया .

गौरतलब है कि यहाँ तो ग्रामीण नौजवानों को समय से छले जाने का अहसास हो गया वर्ना ये विदेश जाकर और बुरे फंसते.पहले भी अरब देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर कई कम्पनियाँ सैकड़ों नौजवानों को अरब देशों में फंसा कर छोड़ दिया है.हाल ही में अरब देशों में फंसे मुजफ्फरपुर के एक नौजवान ने पत्र लिखकर एक कंपनी में सैकड़ों बिहारियों के फंसे होने का खुलासा किया था.

Share This Article