चतरा: टीएसपीसी नक्सली संगठन का एरिया कमांडर गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, चतरा: चतरा जिले के कुंन्दा थाना क्षेत्र के सरजमातु से पुलिस ने टीएसपीसी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर सेठा गंझू को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेठा गंझू पहले भाकपा माओवादी नक्सली सगंठन के एक सक्रिय सदस्य के रूप मे काम कर चुका है। वर्ष 2008-09 के करीब वह भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का दामन छोड़कर तृतीय सम्मलेन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) नक्सली संगठन से जुड़ गया था। नक्सली संगठन में सेठा गंझू को भैरु गंझू, सेना गंझू आदि नामों से भी जाना जाता है। कुंदा थाना प्रभारी रामबृक्ष राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सेठा गंझू अपने गांव सरजमातु में आया हुआ है। कुंन्दा पुलिस सरजामातु गांव पहुंची, जहां से छापेमारी कर सेठा गंझू को गिरफ्तार कर लिया गया। कुंदा थाने में गिरफ्तार नक्सली का उग्रवादी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। छापेमारी अभियान में प्रशिक्षु दरोगा भोलानाथ प्रमाणिक, जिला बल व सैट के जवान मुख्य रूप से शामिल थे।