बीसीसीएल के चार एरिया महाप्रबंधक समेत 12 अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दायर

City Post Live

बीसीसीएल के चार एरिया महाप्रबंधक समेत 12 अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दायर

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में (बीसीसीएल) में कोयले के स्टॉक में ओवर रिपोर्टिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। बीसीसीएल के चार एरिया के महाप्रबंधक (जीएम) समेत 12 अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी गई है। चार्जशीट के बाद लोदना, सिजुआ, ब्लॉक दो और बस्ताकोला महाप्रबंधक समेत सभी आरोपित अधिकारि‍यों को जल्द हटाया जा सकता है। बताया गया कि चार्जशीट से संबंधित फ़ाइल पर बीसीसीएल प्रबंध निर्देशक गोपाल सिंह के हस्ताक्षर के बाद विजिलेंस ने कार्रवाई शुरू की। विजिलेंस की टीम ने जांच शुरू की तो लोदना में 68 हजार टन और ब्लॉक दो में 1.6 लाख टन कोयला वास्तविक स्टॉक से कम पाया गया। इस कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। जांच-पड़ताल के दौरान कोयला वास्तविक स्टॉक से कम मिला था। बीसीसीएल उच्च प्रबंधन की पहल पर सीएमपीडीआई ने दोबारा जांच की और उसने भी विजिलेंस की जांच रिपोर्ट को सही ठहराया।

Share This Article