IPS विवेक कुमार के खिलाफ चार्जशीट दायर.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कैडर के IPS अधिकारी, मुजफ्फरपुर के तत्कालीन सीनियर एसपी विवेक कुमार और उनकी पत्नी निधि कर्णवाल समेत उनके छह रिश्तेदारों के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत आरोप पत्र दायर कर दिया है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने 15 अप्रैल 2018 को मुजफ्फरपुर के एसएसपी रहते हुए विवेक कुमार और उनकी पत्नी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की थी. उनके मुजफ्फरपुर ठिकाने से लेकर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उत्तर प्रदेश तक छापेमारी की गई थी.

निगरानी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश की अदालत में दायर चार्जशीट के अनुसार अपने पद का दुरुपयोग करते हुए विवेक कुमार ने अकूत संपत्ति अर्जित की थी. उन्होंने अपनी संपत्ति उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरपुर और उत्तराखंड में पत्नी निधि कर्नवाल उर्फ निधि विवेक, ससुर वेद प्रकाश कर्णवाल, साला निखिल कर्णवाल और शैली कर्णवाल के नाम पर अर्जित की थी. इसके अलावा विवेक कुमार ने पटना, पूर्णिया, जहानाबाद, भागलपुर समेत कई जिलों में एसपी के पद पर तैनात रहे थे.

आईपीएस विवेक कुमार मौजूदा समय में पटना के बीएमपी वन में कमांडेंट के पद पर तैनात हैं. आईपीएस विवेक कुमार पर मात्र 13 दिनों में 80 कीमती प्लॉट की खरीदारी करने अहम सबूत स्पेशल विजिलेंस यूनिट को मिले हैं. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम द्वारा जब उनके घर पर छापेमारी की गई तब जमीन के कागजात मिले थे. जमीन की खरीद 2018 के 17 मई से लेकर 29 मई 2018 तक के बीच हुई है.

आईपीएस विवेक कुमार 2007 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. उनकी पत्नी निधि विवेक के पास से 3 करोड़ की अवैध संपत्ति मिली है. छापेमारी के दौरान विवेक कुमार के पास से बैंक ,पासबुक, जमीन के कागजात बैंकों में जमा एलआईसी में थे.उनके पास से विदेशी करेंसी भी जब्त की गई थी. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर क्षेत्र स्थित घर की जब्त तलाशी ली गई थी तो नोटबंदी के बाद भी 23 हजार 500 के पुराने नोट बरामद किए गए थे. स्पेशल विजलेंस की टीम ने जांच में यह भी पाया है कि आईपीएस विवेक कुमार के पास आय से अधिक संपत्ति 1करोड़ 92 लाख की चल अचल संपत्ति और उनकी पत्नी निधि के पास 3करोड़ 91 लाख कर उनके साथ ससुर और साले के पास भी अवैध चल अचल संपत्ति अर्जित की गई है.

Share This Article