चंपारण का आतंक प्रभु यादव के सरेंडर से पुलिस को मिली चैन, लम्बे समय से थी तलाश

City Post Live - Desk

चंपारण का आतंक प्रभु यादव के सरेंडर से पुलिस को मिली चैन, लम्बे समय से थी तलाश

सिटी पोस्ट लाइव : चंपारण में दियारा के आंतक के नाम से कुख्यात और बिहार सरकार की ओर से इनामी घोषित किए गए कुख्यात दस्यु सरगना प्रभु यादव उर्फ लम्बु ने सरेंडर कर दिया है. प्रभु ने बगहा के एसपी अरविन्द गुप्ता के समक्ष सरेंडर किया. एसपी ने बताया कि उसकी बेतिया और बगहा पुलिस को दर्जनों मामलों में लम्बे समय से तलाश थी. एसपी के मुताबिक चम्पारण के दियारा से लेकर यूपी तक प्रभु का साम्राज्य कायम था और गन्ना की फसल के बड़े होने के साथ प्रभु का कहर शुरु हो जाता था. शातिर प्रभु यादव की पुलिस से दो-दो मुठभेड़ भी हो चुकी है जिसमें वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था.

यही नहीं प्रभु पुलिस को चकमा देने में माहिर था यहीं कारण है कि पुलिस की तमाम कोशिशो के बाद भी पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी. बगहा एसपी अरविन्द गुप्ता ने सरेंडर करने वाले अपराधी को सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ के साथ इनाम की राशि भी देने की बात कही. गौरतलब है कि दियरा में जिसका कभी आतंक हुआ करता था, जिसके उपर पुलिस ने इनाम रखा था और जिसके खिलाफ कई मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर रखा था उस प्रभु यादव के आत्म समर्पण ने पुलिस महकमें को चैन जरुर मिली होगी.

TAGGED:
Share This Article