चाईबासा: सडक निर्माण कार्य में लगे मशीनों को अपराधियों ने लगायी आग
सिटी पोस्ट लाइव, चाईबासा: झारखंड के चाईबासा जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र के चार मोड़ के पास अज्ञात अपराधियों ने निर्माण कार्य में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी के तीन मशीनों को आग के हवाले कर दिया। इससे मशीने जलकर पूरी तरह राख हो गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरूवार की देर रात छह-सात नकाबपोश अपराधी हथियार के साथ पहुंचे और तीन मशीनों को आग के हवाले करके चलते बने। बताया जाता है कि सोनुआ से गुदड़ी तक कंस्ट्रक्शन कंपनी त्रिवेणी इंजिकॉम्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मेन रोड पर काम किया जा रहा है। सोनुआ से तीन किमी आगे पोड़ाहाट चार मोड़ के पास छोटा नाला पर पुलिया बनाया जा रहा है। यहीं पर अपराधियों ने वारदात को अंदाम दिया है। वारदात को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने वहां मौजूद एक कर्मी का मोबाइल भी छीन लिया। अपराधी कर्मी का मोबाइल लेकर चले गये। इधर घटना की सूचना मिलते ही सोनुआ थाना की पुलिस सदल बदल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर वास्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान निर्माण कार्य में लगे कर्मियों ने बताया कि गुरूवार की देर रात छह-सात की संख्या में आये नकाबपोश हथियार से लैस अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने बताया कि अभी तक कंस्ट्रक्शन की ओर से किसी भी तरह की शिकायत नहीं की गयी है।
Comments are closed.